कैसे लाएं ऑनलाइन ट्रेनिंग से स्किल्स में निखार
ग्रेजुएशन के बाद कृति अवसरों की तलाश में थी लेकिन निरंतर प्रयासों के बाद भी उसे सफलता प्राप्त नहीं हुई। कृति को अहसास हुआ की उसकी इस असफलता का कारण पर्याप्त अनुभव न होना और कौशल की कमी है। दुर्भाग्य से, कृति जैसे अनेक छात्र और छात्राएँ है जो इस परेशानी से जूझ रहे है। जैसे हर समस्या का समाधान होता है वैसे ही इस समस्या का भी समाधान है – ऑनलाइन ट्रेनिंग।
छोटी आयु में अगर मुझे कभी कुछ नया स्किल सीखना होता था तो मुझे पहले 2-3 कि.मी. की यात्रा करके निकट के लर्निंग/ ट्यूशन सेंटर में पूछताछ करने जाना पड़ता था और सब चीज़े पसंद आने पर मैं दाख़िला ले लेता था। जब मैं उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुँचा तो इंटरनेट ने हम सबके जीवन में प्रवेश किया और उससे काम थोड़ा आसान हो गया। अब सिर्फ इंटरनेट ब्राउज़िंग से जानकारी प्राप्त हो सकती थी हालांकि, कभी-कभी जानकारी ढूंढ़ने में कुछ घंटे भी लग जाते थे और यह प्रक्रिया थकाऊ बन जाती थी। लेकिन अब ऑनलाइन ट्रेनिंग ने एकदम से इंटरनेट को अपने वश में कर लिया है। ऑनलाइन ट्रेनिंग ऐसी लर्निंग है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की सहायता से पढ़ाया जाता है। ऑनलाइन ट्रेनिंग ने सीखने की लंबी और कठिन यात्रा को बिलकुल ही सरल बना दिया है। आप आराम से अपने घर या हॉस्टल से, बिना किसी कठिनाई के ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेनिंग आज के समय में काफ़ी प्रसिद्ध है फिर भी इसके साथ विभिन्न भ्रम जुड़े हुए है – ट्रेनिंग का मूल्य, ट्रेनिंग के दौरान आए प्रश्न के लिए सहायता न मिलना और सबसे महत्वपूर्ण – ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म से धोखा मिल जाना। इन्हीं बातों के बारे में चिंतित हो कर बच्चे ट्रेनिंग में लिए दाख़िला नहीं लेते परन्तु ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के बारे में पूरी तरह से जांच करके धोखे से बचा जा सकता है। अगर सब सही है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। नीचे हमने ऑनलाइन ट्रेनिंग के कुछ फायदे लिखे हैं ताकि आपको उसका महत्त्व समझने में सहायता मिले।
1. प्रमाणीकरण (सर्टिफ़िकेशन):
ट्रेनिंग्स में कोर्स पूरा होने पर उस कोर्स के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। जब ग्रेजुएट्स इंटर्नशिप/नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं, उस समय प्रमाण पत्र का बहुत मूल्य होता है क्योंकि एम्प्लॉयर्स भी अनुभवी छात्रों को नियुक्त (हायर) करना पसंद करते हैं।
2. किफ़ायत:
ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रदान करने वाली कंपनियों को केवल ट्रेनिंग कंटेंट बनाना होता है एवं बच्चो के लिए कक्षा ढूंढ़ने में या अन्य ऑफ़लाइन खर्चो में पैसा नहीं लगाना पड़ता, जिसके कारण ऑनलाइन ट्रेनिंग कि कीमत ऑफ़लाइन ट्रेनिंग की तुलना में बहुत कम हो जाती है। वैसे भी ऑफलाइन ट्रेनिंग केंद्र तक आने-जाने में आपका जो समय व्यर्थ चला जाता था वह अब ऑनलाइन ट्रेनिंग के कारण बच जाएगा और हम सभी जानते हैं की समय अमूल्य है।
3. प्रश्नों का हल:
एक नयी स्किल सीखते समय उलझनें होना सामान्य है लेकिन बहुत से छात्र और छात्राएँ अन्य लोगों के सामने सवाल पूछने में संकोच करते हैं। ऑनलाइन ट्रेनिंग ने इस समस्या को सफलतापूर्वक हल कर दिया है। ऑनलाइन ट्रेनिंग में आप किसी कक्षा में शिक्षक या अन्य छात्रों के सामने नहीं होते इसलिए आपके प्रश्न चाहे जितने भी साधारण हो, आप बिना किसी हिचकिचाहट उन्हें पूछ सकते हैं।
4. चुनने का विकल्प:
जीवन के विभिन्न चरणों में अंतराल आते है और इन अंतरालों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने से किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रेनिंग का सबसे मुख्य लाभ यह है कि आप इसे अपने समय और सुविधा अनुसार ले सकते है। यह आपकी दिनचर्या में व्यवधान नहीं पहुँचाता।
ऑनलाइन ट्रेनिंग नये कौशल सीखने का एक मुख्य माध्यम बन रहा है और 2018 में इसका अनुमानित मूल्य 1.29 बिलियन डॉलर तक पहुँचने की संभावना है। आज की युवा पीढ़ी इस माध्यम को बिना किसी असुविधा के अपने दिनचर्य का हिस्सा बना सकती है। बढ़ती बेरोज़गारी की दर को कम करने का यह एक उभरता समाधान है।
अगर आप इस सरल विकल्प का फायदा उठा कर नयी स्किल्स सीखना चाहते हैं तो आज ही रजिस्टर करें इंटेर्नशाला ट्रेनिंग्स के लिए और BLOG10 कूपन कोड से पाएं 10% की अतिरिक्त छूट।
Image credits: cmmonline.com